देश

national

किसके संरक्षण में जिले में पल रहा है जिला बदर अपराधी

Wednesday, February 22, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

जिला बदर अपराधी ने गांव की महिलाओं से किया गाली गलौज

कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के डेढ़ावल गांव के ज्ञान सिंह व उसके लडके लाल बाबू सिह व आनंद सिंह की गुण्डई की रिपोर्ट थाना अध्यक्ष पश्चिम शरीरा ने गुंडा एक्ट अधिनियम के तहत जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित किया था,मुकदमा वाद संख्या 811 सन 2022 गुंडा नियंत्रण अधिनियम की सुनवाई करते हुए 25 जनवरी 2023 को जिला अधिकारी ने ज्ञान सिंह को व उसके दोनो लडको को 6 महीने के लिए जिला बदर का आदेश पारित कर दिया था। लेकिन जिले का गुंडा जिला नहीं छोड़ना चाहता है,जिला अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के बाद भी जिला बदर का आदेश इस गुंडे को जिला छोड़ने पर विवश नहीं कर सका है,जिलाधिकारी ने अपने आदेश में स्पष्ट लिखा है कि वह किस जिले के किस स्थान पर रह रहा है,इसकी लिखित सूचना देनी होगी,लेकिन इसके बाद भी जिला बदर व्यक्तियों द्वारा जिले में निवास कर आतंक उत्पात गुण्डई खुलेआम की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला बदर किए गए व्यक्ति द्वारा शुक्रवार की रात फिर गांव की महिलाओं को गाली गलौज और धमकी देकर उत्पीड़ित किया गया है। इलाके के लोगों ने थाना पुलिस की लापरवाही पर जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जिला बदर किए गए गुंडा पर फिर कार्यवाही की मांग करते हुए उसे जिला बदर करने की मांग की है।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'