देश

national

डेढ़ महीने से जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद,मरीज परेशान

Saturday, February 18, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

रेडियोलॉजिस्ट की नही हुई तैनाती,प्राइवेट सेंटर काट रहे चादी,

कौशाम्बी। संयुक्त जिला चिकित्सालय में इन दिनों व्यवस्था बिगड़ी हुई है। हालत यह है कि पिछले डेढ़ महीने से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित नहीं हो रहा है। जिससे गरीब मरीजों को मोटी रकम देकर प्राइवेट क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है। रिपोर्ट भी प्राइवेट डॉक्टर को दिखानी पड़ती है। सीएमएस डॉ0 डीएस चैहान के मुताबिक अल्ट्रासाउंड में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति अभी तक नहीं हो सकी है। इस कारण सेंटर का कार्य प्रभावित है। जनपद कौशाम्बी के 20 लाख की आबादी के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थापित किया गया है। इस आबादी के अलावा जनपद से सटे जिले चित्रकूट,फतेहपुर व प्रतापगढ़ के आंशिक हिस्से के मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल में मरीजों के आंकड़ों की बात की जाए तो प्रतिदिन डॉक्टर 700 से 800 मरीज ओपीडी में देखते हैं। ऐसे में अस्पताल पर स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर होने का दबाव हमेशा बना रहता है। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट रहे अरुण कुमार गुप्ता 31 दिसंबर को रिटायर्ड हो गए। जिसके बाद से अस्पताल में किसी नए रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति शासन स्तर से नहीं हुई। नतीजतन अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। जबकि अस्पताल में प्रतिदिन 40 मरीज का अल्ट्रासाउंड किया जाता था। अब मरीज मायूस होकर प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर से जांच करवा रहे हैं। जिससे गरीब मरीज की जेब खाली हो जा रही है। मरीज मीना कुमारी ने बताया, पिछले कई दिन से चक्कर लगाने के बाद लोगों ने उन्हें बताया कि सेंटर बंद है। बाहर से रिपोर्ट लेकर आइए। अब रुपए नहीं है कि प्राइवेट अल्ट्रासाउंड करा सके। सीएमएस डॉ0 डीएस चैहान ने बताया, जिला अस्पताल का चार्ज उन्होंने 1 फरवरी को लिया है। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के रिटायर्डमेंट के बाद नई तैनाती नहीं हुई है। इस कारण सेंटर बंद रखना उनकी मजबूरी है। नई तैनाती होते ही सेंटर फिर से काम करना शुरू कर देगा।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'