देश

national

किशोरी का अपहरण कर रेप करने के आरोपी गिरफ्तार

Monday, February 6, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

पीड़िता लगा रही थी थाने के चक्कर, एसपी के आदेश पर पुलिस की कार्रवाई

कौशाम्बी। मंझनपुर पुलिस ने किशोरी के अपहरण के बाद रेप मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित किशोरी पिछले 6 दिन से थाना पुलिस के चक्कर लगा कर इन्साफ की गुहार लगा रही थी। मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ईंट भट्ठे में काम रहे परिवार की बेटी को फतेहपुर के धाता निवासी मिथलेश पुत्र शिवनाथ ने अपने एक साथी देशराज पुत्र नत्थू निवासी कुलौली थाना मंझनपुर के साथ अगवा कर लिया। आरोपियों ने उसे रुमाल से कोई नशीली दवा सुंघा दी थी। उसे जब होश आया तो वह कमरे में बंद थी। जहां मिथलेश ने उसके साथ रेप किया। पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल के छूट कर सीधे पुलिस चैकी टेवा पहुंची। पीड़िता की हालत देख पुलिस ने उसके घर वालों को बुलाकार उन्हें सुपुर्द कर दिया। पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर थाना और चैकी पुलिस उस पर केस हल्का कर तहरीर बदलवाने का आरोप लगाया, जिसके चलते पिछले 6 दिनों से उनकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की जा रही थी। एसपी ने निर्देश पर मंझनपुर पुलिस ने 6 दिन बाद केस दर्ज कर आरोपी मिथलेश और देशराज को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने बताया कि पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी मिथलेश और देशराज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'