देश

national

अतिंम संस्कार शामिल होने आए युवक से रिश्तेदारों ने की मारपीट

Monday, February 6, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव में दो हफ्ते पहले मिट्टी में शामिल होने आए खागा थाना क्षेत्र के कुफरा गांव निवासी गोलू पाल पुत्र सुरेश पाल की ससुराल में मिट्टी हो गई थी,गोलू पाल जहां मिट्टी में शरीक होने आया था तभी जहांगीराबाद थाना कड़ाधाम निवासी भिक्खू पाल मिल गया और पार्टी करने के लिए अपने घर बुला ले गया,गोलू पाल अपनी मोटरसाइकिल से भिकखू के घर पहुंच गया भिक्खू पाल शराब के नशे में अनायास गाली देने लगा तो,गोलू पाल अपनी मोटरसाइकिल से निकल लिया और आगे गांव के रास्ते में ही बिक्खू के चाचा का लड़का रोक लिया और गमछे से आंख को बंद कर अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे व लात घूसे से जमकर पिटाई कर दी और भुक्तभोगी के गाड़ी को खंभे में लड़ा लड़ा कर तोड़ दिया और खंभे में भुक्तभोगी का खून लगाकर दुर्घटना दिखाने लगे,जबकि भुक्तभोगी के चेहरे मुंह छाती में गंभीर चोट आई है और भुक्तभोगी के दांत व जबड़ा भी टूट गया है,घटना शाम समय की है रात भर भुक्तभोगी वही पड़ा रहा सुबह भुक्तभोगी की जहानपुर में रहने वाली बहन को पता चला तो वह भुक्तभोगी को इलाज कराने के लिए आशा अस्पताल राजापुर प्रयागराज लेकर गई,जहां भुक्तभोगी को भर्ती किया और अस्पताल से निकलने के बाद कड़ा धाम थाना पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर कड़ा धाम पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'