देश

national

दबंगों ने पत्रकार के घर पर चढ़ कर की गाली गलौज व जान से मारने की दी धमकी

Monday, February 6, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव निवासी सियाराम सिंह पुत्र दयाराम सिंह एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार हैं। भुक्तभोगी के घर पर रंजिश बस रविवार के दिन शाम 4 बजे के लगभग लाल जी जयसवाल, पत्नी शकुन देवी जयसवाल, पुत्र सौरभ जयसवाल गांव निवासी बरीपुर थाना कोखराज व 6 से 7  अज्ञात लोगों ने भुक्तभोगी के घर पर चार पहिया गाड़ी जो बिना नंबर की थी गांव में घुसते ही भुक्तभोगी को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे,जिससे भुक्तभोगी डरकर मकान के दरवाजों का अंदर से दरवाजा बंद कर मकान के छत पर चढ़ गया। आरोपियों ने भुक्तभोगी के घर पर पहुंचकर दरवाजा को धक्का देने लगे हो हल्ला हो जाने पर गांव के लोगों को इकट्ठा होते देखकर आरोपी घर से निकलकर फरार हो गए, घटना के बाद से भुक्तभोगी डरा सहमा हुआ है, जबकि इसके पहले भी दो बार भुक्तभोगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी,भुक्तभोगी व उसके परिवार के ऊपर कोई अनहोनी घटना घटित होती है। भुक्तभोगी ने करारी थाना में लिखित तहरीर देकर अपनी व अपने परिवार की जानकी सुरक्षा की गुहार लगाई है एंव आरोपियों के विरुद्ध कारवाही करने की गुहार लगाई है,करारी पुलिस ने भुक्तभोगी की लिखित तहरीर पाकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'