राजीव कुमार जैन रानू
गांव में शमशान है नहीं कार्य योजना में व्यय होंगे पचास हजार
ललितपुर। भ्रष्टाचार रोकने के सरकार ने कई कथक प्रयास किए हो पर ठीक जिस तरह कंप्यूटर का पासवर्ड बनाने वाले इंजीनियर के बाद हैकर उस पासवर्ड को तोड़ बड़ी अपने मकसद में कामयाब होने की बखूबी हासिल करते हैं ऐसा ही मामला ललितपुर के जखौरा ब्लाक की ग्राम पंचायत खड़ोबरा का है जहां भ्रष्टाचार देखने को तो कई बार अलग-अलग कार्य योजनाओं में देखा गया है पर जहां पर बरसात एवं बेमौसम बारिश में जहां लोगों को अपने परिवार के लोगों के लिए छत की आस लगी रहती है वही ग्राम पंचायत में लोगों की मौत होने के बाद उनके अंतिम संस्कार हेतु सरकार ने ग्राम पंचायत मैं मुक्तिधाम का निर्माण कर मरने वालों का अंतिम संस्कार मैं किसी प्रकार की ग्राम वासियों को कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े पर खड़ोबरा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पंचायत सचिव द्वारा अजब और गजब कारनामा देखने को मिला ग्राम पंचायत में कागजों में बनाए गए मुक्तिधाम में ग्राम प्रधान और सचिव ने मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार पर खर्च करने हेतु कार्य योजना में पचास हजार का खर्च दिखा दिया जिम्मेदारों अ की इस कार्यप्रणाली भरी मंशा से भ्रष्टाचार की चरम सीमा के अंजाम की नियत दिखाई दे रही है कागजों में मुक्तिधाम को कई वर्ष बीत चुके हैं इस स्थिति में खुले आकाश में अकास्मिक लोगों की मृत्यु होने पर परिजनों वा ग्राम पंचायत के लोगों को उनके अंतिम संस्कार हेतु गांव की चारों तरफ लोग मुक्तिधाम खोजते रहते हैं पर अपनों को दाह संस्कार हेतु काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है कागजों में बने मुक्तिधाम को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश फैला हुआ है प्रधान सचिव पर ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर उच्च स्तरीय जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।