देश

national

स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण कार्य करने का आरोप

Saturday, February 4, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

कैंसर पीडि़त महिला ने एसपी को भेजा शिकायती पत्र

निर्माण कार्य रूकवाने और जानमाल की सुरक्षा कराने की लगायी गुहार

ललितपुर। शहर के मोहल्ला आजादपुरा स्थित राजपूत कालोनी निवासी सुषमा दीक्षित पत्नी स्व.मनोहरलाल ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजा है। शिकायती पत्र के जरिए उन्होंने स्थगन आदेश के बावजूद भी विपक्षियों द्वारा अवैध तरीके से किये जा रहे निर्माण कार्य को तत्काल रूकवाये जाने की मांग उठायी है।

पीडि़त महिला ने एसपी को अवगत कराया कि उसने एक किता प्लॉट भूमि सं.-2152 स्थित डेम रोड़ आजादपुरा जिसकी नाप पूरब-पश्चिम 21.34 मी. (70 फीट) उत्तर-दक्षिण 17.10 मी. 40 फीट) कुल माप 2800 वर्गफीट जिसकी सीमायें हैं। पूरब में सड़क नगर पालिका, पश्चिम में सैमसन काशीनाथ की भूमि, उत्तर में गेंदालाल की सम्पत्ति, दक्षिण में मकान - एलिया काशीनाथ को 04 जून 2005 के जरिये रजिस्टर्ड बैनामा एलिया काशीनाथ से कय किया था। बताया कि रजिस्टर्ड बैनामा में यह शर्त थी कि मुख्य सड़क से मध्य में 12. 19 मो. छोड़कर निर्माण किया जायेगा, जिस पर वह काबिज है। किन्तु जानकारी न हो पाने के कारण प्रार्थिनी ने अपनी उपरोक्त जगह पर पूरी तरीके से निर्माण नहीं कर पाई थी। पीडि़त ने एसपी को अवगत कराया कि वह कैंसर जैसी घातक बीमारी की मरीज है। उस बीच पीडि़ता को तकलीफ हुई तो वह अपना इलाज कराने के लिये पी.जी.आई. हॉस्पिटल लखनऊ चली गई थी। जब वह अपना इलाज कराकर 31 जनवरी 2023 को सुबह अपने घर पर आई तो पता चला कि उसके प्लॉट पर उक्त सैमसन काशीनाथ व्यक्तियों के द्वारा अवैध निर्माण कार्य चल रहा है। जब उसने व पुत्र सचिन दीक्षित ने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति समसन काशीनाथ व 3 अज्ञात द्वारा गाली गलौज की गई एवं मारपीट करने के लिये आमादा हो गये है। आरोप है कि उक्त व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थिनी व पुत्र को धमकी दी गई कि यदि किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही की तो अन्जाम बहुत बुरा होगा। पीडि़ता ने बताया कि उक्त दबंगों से वह व उसका पुत्र काफी भयभीत है और जानमाल का खतरा है। उन्होंने एसपी से निर्माण कार्य को तत्काल रोके जाने और जानमाल की सुरक्षा कराये जाने की गुहार लगायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'