देश

national

धूमधाम से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा का अवतरण दिवस

Saturday, February 4, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। विश्वकर्मा भगवान मन्दिर पर देवरान घाट पर विश्वकर्मा भगवान अवतरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मन्दिर के शिखर पर कलशारोहण व ध्वजा रोहण किया गया। भगवान विश्वकर्मा का हवन पूजन चालीसा का पाठ किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रहे। अतिथि में जिला पंचायत सदस्य फूलसिंह यादव व जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र झा, जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा व नाथूराम ओझा संयोजक विश्वकर्मा समिति मौजूद है। जिनका सम्मान जिला अध्यक्ष झा समाज रमेश कुमार झा  ने सभी को माला पहनाकर व श्रीफल भेट देकर शाल सहित सम्मानित किया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता व समाज बन्धु उपस्थित रहे। गोकुल प्रसाद झा, दाताराम झा, महेश प्रसार झा, सूरज प्रसाद विश्कर्मा, शिवलाल झा, ऊदम झा, रामनाथ झा, जयराम झा, रामप्रसाद झा, अनिल झा, कोमल प्रसाद, कालीचरन, भगवानदास, महेन्द्र कुमार, मोन सिंह झा, योगेन्द्र झा, रामसेवक, राकेश, हरीराम झा, हरेन्द्र झा, महेन्द्र झा तथा अन्य समाज बन्धु उपस्थित रहे। समाज उत्थान हेतू पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसके बाद प्रसाद वितरण व भण्डारा का आयोजन विचार किया गया। यह कार्य क्रम महन्त श्रीराम लखनदास के सानिध्य में हुआ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'