राकेश केशरी
चरवा थाना क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान से बेखौफ तरीके से संचालित हो रहा धर्मांतरण का खेल
कौशांबी। बीते कई वर्षों से गांव गांव धर्मांतरण का खेल बेखौफ तरीके से खेला जा रहा है चमत्कार से बीमारी ठीक करने का झांसा देकर लोगों को अपने मंसूबे में फंसा कर धन के लालच में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है बीते दिनों फतेहपुर जिले में भी धर्मांतरण के खेल को फतेहपुर पुलिस से उजागर कर आका तक पहुंचने का प्रयास किया है कई चर्चित लोगों की फतेहपुर जिले की पुलिस ने गिरफ्तारी भी की है कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र में भी इलाज के बहाने धर्मांतरण का खेल पुलिस ने उजागर कर 10 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है लेकिन सवाल उठता है कि धर्मांतरण के खेल में लगे आका तक कौशांबी पुलिस के हाथ पहुंच पाएंगे या पुलिस इस मामले में भी लकीर पीटती रह जाएगीसूत्र बताते हैं कि चरवा थाना क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान से धर्मांतरण के खेल को बेखौफ तरीके से खेला जा रहा है इस खेल में शिक्षण संस्थान के प्राचार्य व उससे जुड़े प्रबंध तंत्र की भी भूमिका धर्मांतरण के खेल में सवालों के घेरे में है शिक्षण संस्थान की स्थापना ही धर्मांतरण को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आक़ा के गिरेहबान तक कौशांबी पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके हैं अब देखना यह है कि सैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद भी धर्मांतरण के खेल के आक़ा के गिरेहबान तक कौशांबी पुलिस के हाथ पहुंच पाते हैं या फिर धर्मांतरण के इस धंधे को बढ़ाने में लगा आक़ा पुलिस के गिरफ्त में आने से बच जाता है।