राकेश केशरी
कौशाम्बी। महेवा से सिराथू,भरवारी,करारी मार्ग पर ओवरलोड ट्रक मौत के परकाले बनकर दौड़ते हैं। ऐसे में सड़क की पटरियों के न होने से बाइक व साइकिल सवार दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। यातायात नियमों की धज्जिया उड़ाते इन ट्रकों की चपेट में आने से सैकड़ों लोगों की हर वर्ष मौत होती है। मार्ग पर हादसों में इजाफे से जिलें के लोगो की चिंता गहरा गई है। हर दिन हो रहे सड़क हादसों के बावजूद पुलिस महकमा इन खामियों को दूर करने की तनिक भी कोशिश नहीं कर रहा। इसकी मुख्य वजह ओवरलोड वाहनों का संचालन,यातायात नियमों का पालन न होना व मार्ग की पटरियों पर अतिक्रमण है। व्यवसायिक दृष्टि से इस्तेमाल हो रही पटरियों की मरम्मत कराना तो दूर उन्हें खाली तक नहीं कराया जा रहा। हालत यह है कि प्रति दिन मुख्यालय मंझनपुर, सिराथू, भरवारी, करारी, सरायअकिल, मनौरी,तिल्हापुर,सैनी सहित तमाम कस्बों में हजारों रुपये पार्किग वसूली के रुप में वसूला जा रहा लेकिन पार्किग स्थल हैं कहा इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पार्किग स्थल न होने की वजह से छोटे व बड़े वाहन मार्ग की पटरियों व कुछ सड़क के हिस्से पर खड़े होकर हादसे की वजह बन जाते हैं। बालू बिखरी पटरी के पास जैसे ही बाइक या साइकिल सवार पहुंचते हैं तेज रफ्तार आ रहे वाहनों से बचने के लिए पटरी का सहारा लेते हैं लेकिन बालू की वजह से वह गिर पर घायल हो जाते हैं या कभी-कभी मौत हो जाती है।