देश

national

प्रधानाध्यापिका को मिला टीचर्स आइकॉन अवार्ड

Monday, February 20, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। नेवादा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर की प्रधानाद्यापक सुमन कुशवाहा को  टीचर्स आईकान अवार्ड-2023 दिया गया है। सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण अभियान उद्घोष- शिक्षा का नया सबेरा के तहत 20 फरवरी को रुड़की, हरिद्वार में अयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषयक नवाचार एवं सम्भावनाओं पर परिचर्चा में उन्हें यह सम्मान मिला। कार्यक्रम में 22 राज्यों के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक के चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार ऐसे शिक्षकों को समर्पित है, जिन्होंने अपने बूते पर कार्यक्षेत्र में न सिर्फ उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं, बल्कि विद्यालय, शिक्षार्थी एवं समुदाय में ख्याति अर्जित कर एक नए हस्ताक्षर के रूप में उभरे हैं। सुमन कुशवाहा की इस उपलब्धि पर उन्हें क्षेत्रीय जनों व शिक्षकों ने बधाई दी। कार्यक्रम संयोजक संजय वत्स द्वारा देशभर के अनेक राज्यों से आए 125 शिक्षको को  सम्मानित किया। मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल ने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संवाई राम सिंह,संजय शर्मा,अनुभव गुप्ता,प्रदीप कुमार,ललित गुप्ता,विनीत कुमार,आलोक शर्मा,तस्लीमा कुरैशी,विनय प्रताप सैनी,सपना रानी, मुनव्वर अली जाफरी,सुशील कुमार,संदीप शर्मा,मनोज लाकड़ा,वैशाली गुरसिया,अर्चना पांडे,मनोज कुमार,अश्विन भाई,नसीम बानो,रोहिताश सैनी व मोहम्मद इकराम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'