मोहम्मद जमाल
उन्नाव। थाना गंगाघाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहा मुखबिर की खास सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को पुलिस ने पकड़ लिया है। चोरो के पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। बता दे कि दोनों चोरो पर कई अपराधी मामले भी दर्ज है। उन्नाव पुलिस ने सोमवार को इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरो को गिरफ्तार कर इस पूरी घटना का खुलासा किया है। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की खास सूचना पर प्रखर जी महाराज विद्यालय को जाने वाली सड़क की तरफ पुलिया के पास से 2 अभियुक्त अभिनव कुमार उर्फ आशीष 22 पुत्र विजय कुमार निवासी परमट निकट सुभाष चौक थाना ग्वाल टोली जनपद कानपुर नगर, मनोज कुमार गौतम 32 पुत्र स्व० सूरज बली निवासी ग्राम तौदकपुर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर को मय चोरी की हुई 2 मोटर साइकिल (चेकिंग के दौरान) व 2 मोटर साइकिल अभियुक्तों की निशादेही पर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।