देश

national

एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन महरौनी में

Tuesday, February 21, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 27 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे से शिक्षित-प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड महरौनी सभागार में किया जा रहा है। जिसमें कम्पनी, नियोजको द्वारा रिक्त पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जायेगी। रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन पोर्टल पर कराकर तथा अपनी शैक्षिक योग्यता, आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनी में प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में देश-प्रदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जो निम्न प्रकार है सिक्योरिटी एण्ड इण्टेलीजेन्स सर्विस इण्डिया लि. (एसआईएस),  भारतीय जीवन बीमा निगम, फलोरेन्स नर्सिग होम केयर सर्विस दिल्ली, आरएम एग्री एण्ड पॉवर कॉरर्पोरेशन लि., न्यू एक्वॉ आरओ सिस्टम, ग्रामीण बुन्देलखण्ड भविष्य इण्डिया निधि लि., आरआर नर्सिग सर्विस दिल्ली, इसके अतिरिक्त अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। रोजगार मेले में कुल रिक्त पदों 1665 है जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से चयन की प्रक्रिया की जायेगी। साथ ही यह भी अवगत कराना हैं कि जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला में कम्पनी द्वारा चयन प्रक्रिया निशुल्क होती है। जिसमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये, सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नही की जाती है। यदि अभ्यर्थियों को कम्पनी के नाम से किसी प्रकार का फेक ई-मेल व एसएमएस आता है, जिससे रूपये/सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती है तो अभ्यर्थी ऐसे फेक ई-मेल व एसएमएस फोन कॉल को सत्य मानकर पैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन डिपोजिट न करें। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर आकर सम्पर्क करें। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'