राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम भगते पुत्र हल्के ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेजा है। शिकायती पत्र में पीडि़त ने बताया कि वह एक आंख से दिव्यांग है। बताया कि एक वर्ष पहले उसने अपनी भूमिधरी जमीन जो कि गांव में है, बेच दी थी। जमीन बेचकर उसे 8.25 लाख रुपये उसने अपने शहर के मोहल्ला चौबयाना निवासी दामाद को अमानत के तौर पर दे दी थी। बताया कि उक्त धनराशि में से दामाद ने ने उसकी एक पुत्री को 1.40 लाख रुपये व दूसरी पुत्री को 2.50 लाख रुपये व शेष रुपये 4.35 लाख रुपये स्वयं ने रख लिये थे। बताया कि वृद्ध होने के चलते उसने अपनी धनराशि दामाद से वापस मांगी तो दामाद ने रुपये देने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं आरोप है कि जब रुपये न देने का विरोध किया तो दामाद ने जान से मार डालने की धमकी दी है। पीडि़त वृद्ध ने बताया कि उसका दामाद उसकी धनराशि को हड़प करना चाहता है। पीडि़त वृद्ध ने मामले की जांच करायी जाकर दामाद से रुपये वापस दिलाये जाने की मांग उठायी है।

Today Warta