राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी बृजेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये अवगत कराया है कि जनपद के विभिन्न विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में वैद्य प्रशिक्षित ऐसे समस्त पीआरडी जवानों को सूचित किया जाता है कि जिन-जिन पीआरडी जवानों ने अब तक अभिलेखों का सत्यापन न कराया हो, जिनका डाटा अभी तक ऑनलाइन न हुआ हो, वह अपने अभिलेखों का सत्यापन कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी कक्ष संख्या 19 में आगामी 26 फरवरी तक प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा समस्त वैद्य प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को जिनके द्वारा निर्धारित तिथि 26 फरवरी तक सत्यापन नहीं कराया जाता है तो इनकी ऑनलाइन फीडिंग नहीं की जायेगी और उन्हें न ही भविष्य में ड्यूटी मिलेगी एवं दल से पृथक समझा जायेगा। इसके लिए सम्बन्धित पीआरडी स्वयं सेवक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Today Warta