देश

national

प्रधान व भूमाफिओं पर ग्रामसभा की जमीन कब्जाने का आरोप

Tuesday, February 21, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। ब्लाक जखौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत दावनी निवासी कल्लू व देवी ने संयुक्त रूप से एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेजा है। पत्र में पीडि़त ने बताया कि उसकी गांव में स्थित जूनियर हाईस्कूल की एक तरफ बाउण्ड्रीबाल नहीं है और गांव के रोड से लगी जमीन है। बताया कि जिस तरफ विद्यालय की बाउण्ड्री नहीं है, उससे गांव के भूमाफिया विद्यालय व ग्राम सभा की जमीन करीब दो एकड़ पर जबरन अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पर भी सांठगांठ का आरोप लगाते हुये उन्होंने बताया कि फरवरी माह के शुरू होने के बाद से विद्यालय की कच्ची नींव की खुदाई का कार्य जोरों पर चल रहा है, जिसका गांव वालों ने विरोध किया तो प्रधान द्वारा ग्रामीणों को धमकाते हुये परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। उन्होंने गांव के दबंग प्रधान व भूमाफियाओं पर सांठगांठ कर ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने का आरोप लगाते हुये जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग उठायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'