देश

national

अभाब्राम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर प्राणघातक हमले पर आक्रोश

Tuesday, February 21, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

जिला इकाई ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, उठायी सीबीआई जांच की मांग

ललितपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ त्रिपाठी पर प्राणघातक हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही एवं सुरक्षा किये जाने के साथ ही प्रकरण की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की गयी है। मामले को लेकर जिलाध्यक्ष रज्जन चतुर्वेदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि बीती 15 फरवरी की रात करीब 11 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष निजी कार्य में शामिल होकर परिजनों के साथ जौनपुर से आ रहे थे। तभी राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके परिजनों पर अराजक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया कि मारपीट करते हुये अराजक तत्वों ने उन्हें जान से मारने का प्रयास भी किया। यह भी आरोप लगाया कि घटना की सूचना दिये जाने के बावजूद पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया, बल्कि हमलावरों को छोड़ दिया और घायल राष्ट्रीय अध्यक्ष की तहरीर भी नहीं ली। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमलावरों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। ज्ञापन देते समय ऊषा देवी, पूजा त्रिपाठी, अनीता चतुर्वेदी, रमेश पटैरिया, अरविन्द संज्ञा, रामकुमार रिछारिया, रानू चौबे, मनीष पुरोहित के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'