राजीव कुमार जैन रानू
बानपुर/ललितपुर। थाना बानपुर परिसर में यूपी बोर्ड परीक्षा व आगामी पर्व महाशिवरात्रि,शब - ए - मेराज व होली को लेकर के थाना बानपुर परिसर में नायब तहसीलदार धीरेन्द्र व थानाध्यक्ष बानपुर जय प्रकाश चौबे की अध्यक्षता में बुधवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों से आगामी त्योहारों की समीक्षा की गयी व पर्वों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। इस अवसर पर अधिकारी द्वय ने जनता से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।त्योहार में किसी भी तरह कि अफवाह नही फैलाने चाहिए जिससे कानून व्यवस्था खराब हो। त्योहार में हुड़दंग और अफवाह फैलाने पर पुलिस की नजर रहेगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश रजक,जिला पंचायत सदस्य डा०आशीष रावत,अरुण प्रकाश द्विवेदी,सहावेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार ,अवधविहारी पटैरिया पाह,वीरसिंह कुआगाँव,आमिर खाँन मंसूरी,मनोज नामदेव,ललित नामदेव,गफ्फार खां,गनेश सोनी,अरविन्द विश्वकर्मा के साथ - साथ सम्पूर्ण पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Today Warta