देश

national

फ्रेण्ड्स क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल टूर्नामेंट मैच

Wednesday, February 15, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। पुलवामा के शहीदों की स्मृति में 5 जी ग्रुप द्वारा आयोजित बुंदेलखंड प्रीमियर लीग का फाइनल मैच राज क्रिकेट क्लब चीरा और फ्रेण्ड्स क्रिकेट क्लब ललितपुर के बीच खेला गया। जिसमें फ्रेण्ड्स क्लब ने शानदार पारी खेल कर 220 रन बनाए और मैच को जीता। इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने खिलाडिय़ों को नकद धनराशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश की धरोहर है उनकी प्रतिभा के विकास के लिए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्टेडियम बनाए हैं जिनमें ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे के अवसर मिलेंगे। कस्बे के सरदार बल्लभ भाई पटेल मिनी स्टेडियम में ग्रुप द्वारा आयोजित बुंदेलखंड प्रीमियर लीग का फाइनल मैच राज क्रिकेट क्लब चीरा तथा फ्रेण्ड्स क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। टॉस राज क्रिकेट क्लब ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज सौरभ और पिंटू ने धुआंधार बल्लेबाजी कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। पूरा स्टेडियम तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। दर्शकों ने यह तय कर लिया की फाइनल में चीरा क्रिकेट क्लब जीतेगी। चीरा की टीम ने 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर 20 ओवर में पूरी टीम आउट हो गई। दूसरी पारी में फ्रेण्ड्स क्रिकेट क्लब मैदान में उतरी। फ्रेण्ड्स क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज सूरज बिना कोई खाता खोलें पवेलियन वापस चले गए। अन्ना ने शानदार बल्लेबाजी की उनका साथ देने तीसरे विकेट के रूप में निक्की आए और वह भी बिना कोई खाता खोले पवेलियन वापस चले गए। ललितपुर की टीम में निराशा की लहर दौड़ गई। इसके बाद विवेक और साहिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए लडख़ड़ाती पारी को संभाला। अन्ना ने दो छक्के और नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 52 रन बनाये और मंगल ने कैच लपका। संदीप ने तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाये और संदीप ने इन्हें कैच आउट किया। साहिल ने पांच छक्कों की मदद से 35 रन जोड़े और विश्राम ने इनका कैच लपका। टीम के खिलाडिय़ों ने निर्धारित 20 में से 18 ओवर में ही 220 रन बनाकर जीत दर्ज की। ललितपुर टीम की जीत का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि रामरतन कुशवाहा ने विजेता और उपविजेता टीम को विनर और रनर की ट्रॉफी के साथ 21000 और 11000 रुपये की नकद धनराशि पारितोषिक के रूप में प्रदान की। मैच में एम्पायर छोटेलाल झा, दिलीप शर्मा, नीरज राठौर, कमेंटेटर बद्रीप्रसाद, मणिकांत मीना रहे। व्यवस्थाओं को मनोहर अहिरवार, अजय पाल, मंगल कौन्तेय, अरविंद रजक, हरिराम, कृष्णा प्रजापति, अजय कुशवाहा, सुरेश कुमार टोंटे, मनोज शर्मा, ग्रापए महासचिव आनंद प्रकाश गुप्ता, अभिषेक अनौरा, रमेश श्रीवास्तव, द्वारका प्रसाद, अभिनव विश्वारी, जितेंद्र तिवारी, मोनू दुबे, मनीष चौरसिया, यादवेंद्र यादव, प्रिंस राजा बुंदेला उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के प्रधान भगवान सिंह सगोरिया, मुकेश बबेले जमुनिया, साहब सिंह मैंकुंआ, राजू यादव बंट, किशन लाल अहिरवार जामुनधाना, मनोज बरार ऐरा, रंजीत यादव जहाजपुर, सुरेंद्र राजा नुनावली ,अजीत सिंह कुमरोल, सरूप सिंह चौहान बंदरगुढ़ा, जयहिंद सिंह राजपूत बारोद, भगवानदास बरखेरा, अर्जुनलाल ऐरावनी तथा क्षेत्र के शिशुपाल यादव, अन्नू यादव, विष्णु लिटौरिया, जयदेव मिश्रा, दर्शन सिंह, चंदन सिंह, छोटू अहिरवार, हीरालाल सहित हजारों ग्रामीण खेलप्रेमी मौजूद रहे और मैच का आनंद लिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'