देश

national

जेल कौशल विकास समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

Wednesday, February 15, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जेल कौशल विकास समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा उ.प्र. कौशल विकास मिशन से जनपद हेतु आबद्ध निजी, राजकीय प्रशिक्षण प्रदाताओं की वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी एवं जिला कारागार में कैदियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु उ.प्र. कौशल विकास मिशन के साथ हस्ताक्षरित किये गये एमओयू के क्रम में कैदियों को उनकी रूचि, अभिरूचि के अनुसार कौशल प्रशिक्षण कराये जाने पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में जेल अधीक्षक द्वारा कारागार में बन्द कैदियों की संख्या की जानकारी दी गयी। साथ ही जिला समन्वयक, उ.प्र. कौशल विकास मिशन को निर्देशित किया गया कि कौशल विकास मिशन के अनुबंध की शर्तो को पूर्ण करने वाले अर्ह प्रशिक्षण प्रदाता का चयन कर जेल अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर कैदियों को गुणवत्तायुक्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। बैठक में जेल कौशल विकास समिति के अध्यक्ष के रूप में अपर जिलाधिकारी, जेल अधीक्षक, प्रतिनिधि एसपी एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन से आबद्ध निजी, राजकीय प्रशिक्षण प्रदाता व उनके प्रतिनिधियों व जिला समन्वयक मानसिंह भारती, एम.आई.एस. मैनेजर आरिफ खांन, एमजीएनएफ  फैलो रागिनी मल्ल, कार्यालय सहायक प्रेमचन्द्र प्रजापति एवं कमलेश सेन इत्यादि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला समन्वयक मानसिंह भारती द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों का बैठक में उपस्थित होने हेतु आभार व्यक्त किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'