इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
डीएम को ज्ञापन देकर उठायी मकान न गिराने की मांग
ललितपुर। नोटिस जारी कर ग्रामीणों के मकान गिराने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुये आत्महत्या को विवश होने की चेतावनी देते हुये ग्राम विघाखेत रोंडा के ग्रामीणों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम विघाखेत में गरीबों की आर्थिक स्थिति को देखते हुये विगत तीस वर्षों व गांव की सहमति से ग्रामसभा की भूमि संख्या 336 पर मकान बनाकर एवं सरकारी आवास बनाकर अपना व परिवार का जीवन यापन कर रहे है। 02 मार्च 2021 को तहसीलदार द्वारा मकान गिराये जाने एवं जुर्माना देने सम्बन्ध में नोटिस जारी किये गये थे। बताया कि तभी से तहसील न्यायालय में मुकदमा जारी है। लेकिन लेखपाल एवं तहसीलदार द्वारा आपसी सहमति से कुछ लोगों के मकान बचा दिये गये है। जो हर प्रकार से सम्पन्न है। लेकिन गरीब व र्निभूमिहीन व्यक्तियों के मकान गिराये जाने की धमकी दे रहे है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि अत्यन्त निर्धन निभूमिहीन है एवं मजदूरी करके अपना व परिवार का जीवन यापन कर रहे है। ऐसे में मकान गिराये जाते है तो ग्रामीणों के परिवार सहित आत्महत्या करने को मजबूर हो जायेगे, जिसकी सारी जिम्मेदार जिला प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मकान गिराये जाने से रोके जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय कीरत, सुनयाबाई, शोभारानी, सुन्दरी, तमन्ना, सखी, खिलान, मीरा, मौजी, बड़ी बहू, चमन, सीताराम, हीरालाल, कल्लू, आरती, बबलेश आदि मौजूद रहे।

Today Warta