इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। 14 फरवरी को जहां पूरा देश का युवा वैलेंटाइन डे जैसी पाश्चात्य संस्कृति में लिप्त था। वही जनपद में हिंदू जागरण मंच ने 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमले में बलिदान हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी एवं 2 मिनट का मौन रख देश के युवाओं को एक संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख पुष्पेंद्र राजा बुंदेला ने कहा कि जब तक यह देश रहेगा तब तक अमर बलिदानियों की ख्याति रहेगी। अमर बलिदानी हर भारतीय के हृदय में वास करते हैं। मुख्य वक्ता धर्मेंद्र गोस्वामी ने कहा कि पाकिस्तानी घुसपैठिए केवल धोखे से बार करना जानते हैं। वहीं कई बार मुंह की चोट खाने के बावजूद पाकिस्तानी जब अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। तब देश ने पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तानी बॉर्डर के उस पार पल पोस रहे। अंकित कैंपों को तबाह कर अपने बलिदानों का बदला लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रशेखर पंत, प्रमेंद्र सिंह (बिट्टू राजा) जाखलौन, विनोद शर्मा, बृजेंद्र सिंह गौर, परमेंद्र सिंह, दीपराज सिंह, धर्मेंद्र राठौर, लकी गुप्ता, अंशुल झा, संजू राजा, डग्गी राजा परमार जैरवारा, अजय रैकवार, आदित्य प्रताप सिंह, राजा सिंह, खुशाल बरार, सुशील, धमाल, अशोक कौशिक, राजाराम बाबूजी, नितेश बाल्मीकि, महेंद्र रैकवार, अभि राजा बूचा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Today Warta