देश

national

शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी ने जीता बाबाजी का भरोसा

Wednesday, February 15, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

कुंवर मानवेंद्र सिंह व उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने दिलाई शिक्षक विधायक को शपथ

ललितपुर। झांसी प्रयागराज शिक्षक विधायक निर्वाचन में बुंदेलखंड महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा.बाबूलाल तिवारी के शपथ ग्रहण के बाद आज उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, एमएलसी श्रीचंद शर्माजी, एमएलसी उमेश द्विवेदी, एमएलसी रामा निरंजन, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा, नगर एवं विकास मंत्री ए.के. शर्मा, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम विधान परिषद में राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन हॉल में प्रारंभ हुआ, जिसमें विधान परिषद के सभापति डा.बाबूलाल तिवारी को शिक्षक विधायक के पद पर निर्वाचित होने पर शपथ दिलाई गई। ज्ञात हो कि डा.बाबूलाल तिवारी ने तीन कार्यकाल से सीट पर काबिज रहे सुरेश त्रिपाठी को कड़े संघर्ष में पराजित किया है, वास्तव में सीट पर भारतीय जनता पार्टी आज तक नहीं जीती है। इस चुनाव के जानकारों का कई क्षेत्रीय जानकर मानते थे कि अकेले 16 हजार से अधिक वोटों की क्षमता रखने वाले इलाहाबाद जनपद को कुल 7 जिलों की 12000 वोटर की क्षमता वाले बुंदेलखंड क्षेत्र के किसी भी प्रत्याशी को हराना लगभग असंभव सा है, लेकिन असंभव को संभव करने का कार्य डा.बाबूलाल तिवारी ने किया है। डा.बाबूलाल तिवारी के ऊपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास जताया और उन्हें पार्टी की टिकट दिया और  उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वास को उन्होंने सही साबित करते हुए 18 वर्ष से चले आ रहे एक छत्र राज्य को समाप्त किया। यह सीट भाजपा की झोली में डाल दी। निश्चित ही बुंदेलखंड क्षेत्र से 70 सालों में पहली बार शिक्षक विधायक के पद पर निर्वाचित होने पर यहां के शिक्षित युवाओं शिक्षकों और आम बुंदेलखंड वासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। आज शपथ ग्रहण के दौरान डा.बाबूलाल तिवारी के 3 सैकड़ा से अधिक समर्थकों ने विधान परिषद पहुंचकर भारी संख्या में बुंदेलखंड की एकजुटता और स्वाभिमान का प्रदर्शन किया। जनपद ललितपुर से डा.बाबूलाल तिवारी के शपथ ग्रहण समारोह में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी, राम सिंह राजपूत, शिक्षक प्रकोष्ठ के ओमशंकर श्रीवास्तव, डा.हेमंत तिवारी, रूपेश साहू, रामनारायण मिश्र, अनंत तिवारी सहित कई शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'