एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पकड़े शातिर बदमाश
ललितपुर। मैरिज गार्डन के बाहर खड़ी मोटर साइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये पांच शातिर बदमाशों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन मोटर साइकिल व चार मोबाइल फोन बरामद किये है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है। मामले की जानकारी देते हुये एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि तेरह फरवरी को थाना चीरा के ग्राम अंधियारी निवासी चन्द्रभान पुत्र नबुवा ने शिकायती पत्र देते हुये बताया कि विगत 5 फरवरी को शाम करीब 7 बजे राजघाट रोड स्थित एक मैरिज गार्डन के बाहर से बाइक संख्या यूपी 94 सी 1166 चोरी किये जाने की शिकायत दर्ज करायी थी, जिस पर पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुये एसपी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम एएसपी अनिल कुमार व सीओ सदर के पर्यवेक्षण में चोरों की तलाश शुरू की गयी। मामले में मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार पुलिस ने भागने की फिराक में घूम रहे पांच शातिर बदमाशों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गये बदमाशों के नाम जुगपुरा निवासी राहुल साहू पुत्र प्रेम नारायण, अंकित साहू पुत्र मनोज कुमार, थाना बानपुर के ग्राम खिरिया छतारा निवासी अजय अहिरवार पुत्र देशराज अहिरवार व राजीव अहिरवार पुत्र गोटीराम अहिरवार, सिविल लाइन कसाई मण्डी निवासी मुख्तार राईन पुत्र रफीक राईन बताये गये हैं। पकड़े गये बदमाशों के पास से तीन मोटर साइकिलें व चार मोबाइल फोन बरामद किये हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी सतीश कुमार, उप निरीक्षक अनुज कुमार गंगवार, उ.नि.साजेश कुमार, हे.कां. रजनीश चौहान, हे.कां. बृजेन्द्र सिंह, कां.रोहित, हे.कां. आदर्श तिवारी, कां.श्यामवीर गुर्जर, कां. रफीक उद्दीन आदि मौजूद रहे।

Today Warta