राकेश केशरी
कौशाम्बी। सिराथू में नवनिर्मित वंदना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का बुधवार को भव्य शुभारम्भ किया गया। जिसका वर्चुअल शुभारम्भ माननीय उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। उपमुख्यमंत्री के बड़े भाई सुखलाल मौर्य के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। ज्ञात हो कि डिप्टी सीएम ने इस सेवा कार्य हेतु डॉ० राहुल केशरवानी, रोहित केशरवानी सहित सम्पूर्ण हॉस्पिटल परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी। डिप्टी सीएम ने वर्चुअल माध्यम से लोगों तक जनसंदेश पहुंचाया और उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सोनकर, चेयरमैन सुरेन्द्र सोनकर, चिरौंजी लाल, नंद किशोर शुक्ल, सीताराम केसरी, संतोष केसरवानी, माधुरी केशरी, सुषमा केसरवानी, मीना केसरवानी सहित तमाम नगरवासी मौजूद रहे।

Today Warta