देश

national

जयंतीपुर स्थित डिग्री कॉलेज शासन के नकल विहीन परीक्षा कराने की मंशा पर फेर रहा पानी

Wednesday, February 1, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

किसके सह पर कॉलेज  प्रबंधन नकल के द्वारा परीक्षा सम्पन कराने का जुटा रहा साहस विषय जांच का

कौशाम्बी। इनवर्सिटी के निर्देश से इन दिनों कौशाम्बी जनपद मे  स्नातक की  परीक्षा करायी जा रही है जिसे नकल विहीन कराने का आदेश पूर्व से दिया गया है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  चायल तहसील के जयंतीपुर स्थित डिग्री द्वारा शासन के मंशा के विपरीत हो कर कालेज प्रबंधन द्वारा परिक्षार्थीयों से सुबिधा शुल्क लेकर नकल करायी  जा रही है।  सूत्रों की  माने तो परिक्षार्थीयों को परीक्षा केन्द्र के अन्दर  गाइड ले जाने की फुल  छूट- सुविधा कालेज द्वारा परिक्षार्थीयों को प्रदान की  गयी है। और तो और गाइड खोल कर परिक्षार्थीयों को बेहिचक नकल करायी जा रही है। जिससे  परिक्षार्थी ऊचा नम्बर ला कर अच्छे नम्बरो से पास हो जाते है।  और ऐसे नकल माफियाओ के कालेजों का मान बढ़ाते है। 12 जनवरी से करायी  जा रही स्नातक की  परीक्षा होना प्रारम्भ हुआ है । इस परीक्षा मे करायी जाने वाली नकल कराने का साहस किसके सह पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा जुटाया गया है जो एक बहुत बड़ा जांच का विषय है। जिस सम्बन्ध मे क्षेत्रीय जनमानस ने जिलाधिकारी का ध्यान इस और आकृष्ट कराते हुए जांच कर नकल विहीन परीक्षा कराने की  अपील की है और ऐसे भ्रष्ट कॉलेज पर  कार्यवाही  करन  की  माँग कि है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'