देश

national

दो पक्षों में हुआ विवाद,जमकर चले ईंट व पत्थर, गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमे लोग

Tuesday, February 21, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के डोरमा गांव का मजरा कन्नू पर गांव में सोमवार की शाम मामूली बात के चलते गांव के दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट और पत्थर चलने लगे। इस मारपीट के दौरान एक पक्ष ने अपनी लाइसेंसी राइफल निकालकर हवा में कई राउंड फायर किया। जिसकी वजह से पूरा गांव सहम गया। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भेज कर पूरे प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है। सैनी कोतवाली क्षेत्र के डोरमा का मजरा कन्नूपर गांव में सोमवार की शाम तीन दिन पहले हुए मारपीट को लेकर फिर से झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे को जान से मारने पर आमादा हो गए। झगड़े के दौरान एक पक्ष की ओर से कई राउण्ड हवाई फायर भी किए गए। जिसकी वजह से पूरा गांव सहम गया। सैनी के डोरमा गांव का मजरा कन्नू पर गांव की रहने वाली कृष्णा देवी ने बताया कि तीन दिन पहले शुक्रवार को पड़ोसी युवक रोहित पुत्र सुगन शराब पीकर उसके दरवाजे का चक्कर लगा रहा था। इसका जब उसने विरोध किया तो वह गाली गलौज करने लगा। जिसके चलते मारपीट हो गई। हालांकि पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया। कृष्णा देवी के मुताबिक सोमवार की शाम रोहित आपने कुछ बाहरी दोस्तों को बुलाकर अपने पूरे परिवार के साथ उसके घर पर फिर से चढ़ाई कर दिया। लाठी-डंडों से लैस दर्जनों लोग उसके परिवार जनों पर हमला कर दिया। इस दौरान रोहित के पक्ष से लाइसेंसी राइफल से कई हवाई फायर भी किए गए। इस मारपीट में एक पक्ष की वंदना देवी पत्नी श्यामलाल 40 वर्ष के दाहिने हाथ में चोट आई, तो राजेश यादव पुत्र मेवालाल 30 वर्ष के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इसी तरह श्यामलाल पुत्र हरिलाल 50 वर्ष के सिर में भी चोटें आई हैं। तो वहीं दूसरे पक्ष से सुगन यादव पुत्र धर्मपाल यादव 50 वर्ष के सिर में चोटें आईं है। मौके पर पहुंचे सैनी कोतवाल भुवनेश चैबे ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया। पूरे प्रकरण की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को मिले गोलियों के खोखे डोरमा के कन्नूपर गांव में हुई मारपीट के बाद पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान राइफल के तीन खोखे हाथ लगे हैं। पुलिस के मुताबिक पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है,जो लोग दोषी पाए जाएंगे। उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'