देश

national

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या कर शव पेड़ से लटकाए जाने की आशंका

Tuesday, February 21, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। कोखराज कोतवाली के टेंगाई गांव के समीप स्थित जंगल में सोमवार की शाम आम के पेड़ से लटकता एक 22 वर्षीय युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो उनमें हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना कोखराज पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या हुई है। फिर उसने आत्महत्या की है। यह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ही तय कर करेगी। वही कोखराज कोतवाली क्षेत्र के टेंगाई गांव के समीप स्थित जंगल में आम के पेड़ से लटकते मिले 22 वर्षीय युवक के शव की पुलिस ने देर शाम शिनाख्त कर दी है। मृतक युवक सैनी कोतवाली क्षेत्र के रूपनारायणपुर गोरियों गांव का 22 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पुत्र विजय बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे परिजन रोते बिलखते नजर आए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि टेंगाई गांव के समीप स्थित जंगल में आम के पेड़ से लटकते मिले युवक के शव को लेकर तरह-तरह की चचार्एं हैं। मृतक युवक ने पेड़ की डाल से रस्सी बांधकर खुद फांसी में झूल गया या फिर उसकी हत्या का पेड़ से लटका दिया गया है,इसको लेकर संशय बरकरार है। युवक का पैर जमीन पर रखा हुआ था,इसलिए हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना को लेकर कोखराज कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं दिखे हैं,पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'