राकेश केशरी
कौशाम्बी। पिपरी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने शादी का झांसा देकर सालों से युवती की आबरु के साथ खिलवाड़ करता रहा था। नींद की गोली खिलाकर युवती के साथ जबरन सम्बंध बनाता रहा। शादी का दबाव बनाने पर युवक गाली गलौज कर मारने की धमकी दे रहा है। थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। युवती ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। पिपरी कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक उसे बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। वह युवती के साथ शादी करने का झांसा देकर एक साल से नींद की गोली खिलाकर दुराचार करता रहा। युवती के अनुसार दोनों पति-पत्नी की तरह रहते रहे। अब युवती के शादी करने का दबाव बनाने पर वह इंकार करने लगा। युवती की जिद करने पर वह गाली-गलौज कर किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। शादी से इंकार करने पर किशोरी ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। युवती ने परिजनों के साथ चरवा थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार को युवती ने मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसपी से करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर चरवा को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।