राकेश केशरी
कौशाम्बी। पिपरी कोतवाली क्षेत्र के मखऊपुर गांव में कलयुगी बेटों ने मकान और खेतों पर कब्जा कर पिता को घर से बाहर निकाल दिया है। वृद्ध पिता के सामने दो जून की रोटी के लाले पड़े हैं। पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस समेत तमाम अधिकारियों से शिकायत किया। उसे कहीं से न्याय नहीं मिला। वृद्ध ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में मामले की तहरीर देकर मकान और खेतों को वापस दिलाने की गुहार लगाई। एसपी ने सीओ को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मखऊपुर गांव निवासी केदार सिंह यादव किसानी कर परिवार का गुजारा करते हैं। केदार ने बताया कि उसके दो बेटे रणविजय सिंह और रणवीर सिंह हैं। इन दोनों बेटों ने मकान और खेतों पर जबरन कब्जा कर पिता को घर से बाहर निकाल दिया है। वह अपने पिता को खाना-कपड़ा भी नहीं दे रहे हैं। आरोप है कि खेतों को अपने नाम कराने के लिए पिता पर दबाव बना रहे हैं। खेत उन दोनों के नाम न करने पर पिता को हाथ पैर तोड़ देने की धमकी दे रहे हैं। केदार ने बताया कि अधिकारियों से शिकायत करने से नाराज होकर दोनों बेटों ने उसकी पिटाई कर दी थी। जिससे उसे काफी चोटें आईं। पीड़ित ने सम्पूर्ण समाधान दिवस समेत तमाम अधिकारियों से शिकायत की। मगर, उसे कहीं से न्याय नहीं मिला। सोमवार को उसने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसपी को मामले की तहरीर देकर बेटों से मकान और खेतों को वापस कराने की गुहार लगाई। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ श्यामकांत को मामले की स्वंय जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।