राकेश केशरी
कौशाम्बी। पिपरी पुलिस ने व्यापारी शंकर लाल केसरवानी से 22 लाख रुपए ठगी के मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ठगी करने वाले मौरंग कारोबारी अंजुम शुक्ला और रामकुमार शुक्ला की तलाश में जुट गई है। आरोप है कि पीड़ित व्यापारी से मौरंग कारोबारियों ने रुपए लगाकर मोटा मुनाफा देने की बात कही थी, लेकिन पिछले 7 महीने से किसी तरह की कोई रकम नहीं दे रहे थे। मांगने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी निवासी शंकर लाल केसरवानी अपना दल के कार्यकर्ता हैं। वह जमीन के कारोबार के अलावा उनका कई व्यापार के मालिक हैं। पिछले मार्च महीने में उन्होंने सुरसेनी गांव के अंजुम शुक्ला पुत्र राम कुमार शुक्ला और रामकुमार शुक्ला पुत्र हनुमान बली शुक्ला ने उन्हें बताया कि मनौरी के कुछ केसरवानी लोग बालू के कारोबार में रुपए लगा रहे हैं। मौरंग के कारोबार में मोटा मुनाफा होता है। वह एक मोरंग घाट में साझेदार हैं उन्हें रुपए की जरूरत है। यदि रुपए लगा दिए जाएं तो वह उन्हें मुनाफा करा देंगे। शंकर लाल केसरवानी ने बताया कि आरोपियों की बात पर यकीन कर उन्होंने मार्च 2022 को 7 लाख रुपए दिए। इसके बाद 10 लाख रुपए एचडीएफसी के अकाउंट में भेजे। फिर 2 दिन बाद 5 लाख रुपए की मांग करने पर आरोपी को अपने गेस्ट हाउस में नकदी हाथ में दी। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें विश्वास दिया कि वह रुपए लाभ सहित वापस करेंगे। 7 महीने बीत गए, लेकिन रुपए की न तो आरोपियों ने लागत दी और न मुनाफे की रकम दे रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। इंस्पेक्टर पिपरी विनीत कुमार ने बताया कि प्रकरण की तहरीर प्राप्त होने पर जांच कराई गई। बयान के आधार पर मामले में सत्यता पाई गई। जिस पर आरोपी नामजद अंजुम शुक्ला व उनके पिता रामकुमार शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 504,506,406 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।