राकेश केशरी
अध्यापकों ने सीएचसी में कराया भर्ती, जिलास्पताल रेफर
कौशाम्बी। कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज कस्बा के एक निजी विद्यालय के बाहर सोमवार की सुबह एक 24 वर्षीय युवक तड़पता मिला। विद्यालय के अध्यापकों ने आनन-फानन युवक को नजदीक के सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है। कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के गडरिया पुर गांव का रहने वाला छोटेलाल मजदूर है। उसका 24 वर्षीय बेटा राहुल वेल्डिंग का काम करता है। सोमवार की सुबह तकरीबन 11 बजे देवीगंज में स्थित गंगा प्रसाद साहू इंटर कॉलेज के गेट के सामने राहुल तड़पता मिला। अध्यापकों की नजर जब 24 वर्षीय राहुल पर पड़ी तो उन्होंने आनन-फानन राहुल को इलाज के लिए सीएचसी कड़ा में भर्ती करा दिया। युवक के मुंह से लगातार झाग निकल रहा था,वहीं जब सीएचसी कड़ा में तैनात डॉक्टर असलम से बात की गई तब उन्होंने बताया कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि युवक राहुल ने किस कारण जहरीला पदार्थ खाया है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है,परिजनों के मुताबिक हादसे के कुछ घंटे पहले उसने परिवार के साथ घरेलू कामकाज भी किया था और किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह इस तरह का कदम उठाएगा। हालांकि चचार्ओं पर गौर करें तो राहुल ने प्रेम प्रसंग के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है।