इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। उ.प्र. आयुष विभाग द्वारा संचालित योग एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर ललितपुर द्वारा द मिलेनियम इनफैंट्स स्कूल गांधी नगर ललितपुर मे योग शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. धीरेंद्र बिजौरिया के निर्देशन एवं चिकित्साधिकारी डा.विनीता भारती के मार्गदर्शन मे एवं योग प्रशिक्षक अर्पित शर्मा एवं रेखा पाल द्वारा बच्चों को योगा आसान, प्रणायाम, मुद्रा आदि का प्रशिक्षण दिया। साथ ही बच्चो को आजकल के आहार विहार के प्रति सतर्कता बरतने एवं सात्विक पौष्टिक आहार के बारे मे भी जानकारी दी गयी। बच्चे के नैतिक विकास के लिए भी बच्चो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रबंधक श्रद्धा श्रीवास्तव का शिविर आयोजन मे पूर्ण सहयोग रहा।