राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। ब्लाक जखौरा की ग्राम पंचायत लागौन के ग्रामीणों ने मंगलदल युवक अध्यक्ष सुमत कुमार जैन के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजते हुये किये जा रहे अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य को तत्काल रोके जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम सभा की आराजी संख्या 1240, 1241 रकवा करीब 8 एकड़ जिसमें गांव के दबंगों ने अवैध कब्जा कर पूर्व लेखपाल व पूर्व प्रधानों की मिलीभगत से अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया है। बताया कि मंगलदल युवक की जमीनें जो बच्चों को खेलने के लिए शासन द्वारा दी गयी थी, जिसमें लोगों द्वारा अवैध मकान निर्माण कर लिये हैं। बताया कि इस मामले की शिकायत करने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। बताया कि इसमें अस्पतालों के निर्माण के लिए भी जमीन है। उन्होंने जिला प्रशासन से अवैध निर्माण व कब्जा हटवाये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय सुमत कुमार जैन, लाखन सिंहलोधी, लक्खू, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

Today Warta