राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। शहर के मोहल्ला रावतयाना रामबाग निबासी मु. इखलाख मंसूरी पुत्र दोस्त मुहम्मद ने कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया। दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि 10 फरवरी 2023 को समय करीब दोपहर 12 बजकर 45 मिनिट पर बस स्टेण्ड पर अपनी सवारी छोडऩे बस स्टेण्ड गया था। जैसे ही उसने बस में सबारी छोडऩे गया और बस से उतरकर नीचे आया तो उसकी गाड़ी वहां से चोरी हो गई। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मु. इखलाख की गाड़ी स्प्लेंडर प्लस कलर काला/नीला जिसका नंबर यूपी 94 एम 4986 चोरी कर ली गई है।

Today Warta