देश

national

राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने जनपद के विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण

Wednesday, February 8, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

मेडिकल कॉलेज, प्रा.वि./पू.मा. विद्यालय नदनवारा एवं भौरसील गौशाला में व्यवस्थाओं का लिया जाएगा

मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य समयसीमा में कराने के निर्देश

विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति एवं भोजन की गुणवत्ता हेतु निर्देश

गौशाला में भूसा, चारा व पानी की उपलब्धता एवं गौवंशों के नियमित चिकित्सा परीक्षण के निर्देश

ललितपुर। जलशक्ति विभाग राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के जनपद के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, प्रा.वि. (इं.मी.) एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय नदनवारा, भौरसिल गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर राज्यंमत्री मनोहर लाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण में सहायक अभियंता लो.नि.वि. नवनीत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए जनपद ललितपुर में राजकीय मेडीकल कॉंलेज के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि इस राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा अगस्त 2021 में प्रारंभ किया गया था, जिसकी लागत 268.00 करोड़ है, जिसमें से 166.17 करोड़ आवंटित किया गया है तथा 126.00 करोड़ खर्च किया जा चुका है। निर्माण कार्य जून 2023 तक पूर्ण किया जाना है। इस मेडिकल कॉंलेज में 100 विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रवेश दिया जायेगा, जिनके लिए आवश्यक भवन व अन्य व्यवस्थाएं मार्च माह तक पूर्ण कर ली जायेंगी। वर्तमान में लगभग 700 श्रमिकों के द्वारा कार्य किया जा रहा है, निर्माण कार्य लगभग 53.74 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। मा0 राज्यमंत्री ने निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए निर्देश दिये कि निर्माण कार्य इस शैक्षिक सत्र में पूर्ण करायें ताकि बच्चों को प्रवेश दिया जा सके। इसके बाद राज्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिस मीडियम) व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नदनवारा का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों का शैक्षिक स्तर देखा, साथ ही रसोई में भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया। मौके पर बच्चे अध्ययन करते हुए पाये गए। उन्होंने रसोईया से भोजन के मैन्यू के बारे में जानकारी ली, साथ ही भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये कि विद्यालय में बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थित सुनिश्चित करायें, साथ ही साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। राज्यमंत्री ने गौवंश वन्य विहार भौरसिल के निरीक्षण में गौपूजन कर गौवंशों के रखरखाव एवं प्रबंधन की भी समीक्षा की, मौके पर सीवीओ द्वारा बताया गया कि यह गौशाला 51 एकड़ में बनायी गई है, यहां 1513 गौवंश संरक्षित हैं, जिनमें से 1380 गौवंशों की टैगिंग की गई है, 901 नर गौवंशों का बधियाकरण किया जा चुका है। इस गौशाला में गौवंशों की देखरेख हेतु 17 मजदूर एवं 03 गार्ड तैनात हैं। उन्होंने बताया कि सप्ताह में दो से तीन बार आश्रय स्थल का निरीक्षण किया जाता है, साथ ही सप्ताह में दो बार जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा भी की जाती है। राज्यमंत्री ने निर्देश दिये कि नियमित रुप से गौवंशों का चिकित्सीय परीक्षण करायें, साथ ही गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा, चारा एवं पेयजल उपलब्ध रहे। इसके साथ बीमार गौवंशों को अलग रखकर उनका उपचार किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आलोक सिंह, सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय, डीडीओ केएन पाण्डेय, सीवीओ एसके पाण्डेय, बीएसए रामप्रवेश, सहा. अभि.पीडब्ल्यूडी नवनीत सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'