प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आज शाम शिवराजपुर क्षेत्र में बाइक सवार और टूरिस्ट बस में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक राज उर्फ गोविन्द पुत्र साधु उम्र लगभग 23 वर्ष ग्राम कपारी, थाना शंकरगढ़ प्रयागराज जो कपारी से शिवराजपुर की तरफ आ रहा था और जैसे ही एक बस कोओवरटेक किया तभी सामने से आ रही टूरिस्ट बस जिसका नंबर के0ए0 -39 ,6763 से जा भिड़ा, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया युवक के गर्दन के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह जख्मी हो गया और पीछे बैठा बाइक चालक का साथी बाल बाल बच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची शंकरगढ़ पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ उपचार के लिए लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया व पुलिस द्वारा टूरिस्ट बस को हिरासत में लेकर स्थानीय थाना पर लाया गया।

Today Warta