यमुनानगर /प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना शंकरगढ़ क्षेत्रअंतर्गत आज की सुबह-सुबह बालू लदे ट्रैक्टर ने पटरी पर खड़े बाइक सवार छात्र को टक्कर मार दी। आपको बता दें कि घायल छात्र के परिजनों के अनुसार सोनू केसरवानी पुत्र मुन्नी लाल केसरवानी उम्र लगभग 22 वर्ष मोदीनगर, कस्बा शंकरगढ़ प्रयागराज का रहने वाला है। और पेपर देने के लिए बाइक से अपने घर से निकला ही था तभी तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर चालक जो दोनों कानों में हेड फोन लगा कर चला रहा था कि तभी पटरी के किनारे खड़े छात्र के पैर पर लाइनपार तिराहें के पास सुबह लगभग 7:30 बजे चढ़ा दिया। जिससे छात्र का पैर टूट गया व आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने घायल छात्र को नजदीक के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ उपचार के लिए लाया गया और थाना शंकरगढ़ को लोगों द्वारा सूचना दी गई जिस पर शंकरगढ़ पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को थाने लाया गया। तथा छात्र की हालत गंभीर होने पर शंकरगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टरों द्वारा प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

Today Warta