देश

national

अतीक गैंग के करीबी सफदर अली का मकान हुआ जमींदोज

Thursday, March 2, 2023

/ by Today Warta



 उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को दी थी पनाह; लगातार दूसरा ध्वस्तीकरण 

प्रयागराज : धूमनगंज थाना क्षेत्र के चक‍िया इलाके में स्थित सफदर अली का मकान पुलिस और प्रयागराज व‍िकास प्राध‍िकरण ने गुरुवार को जमींदोज कर दिया। आरोप है की उमेश पाल हत्‍याकांड में सफदर अली ने भी आरोपियों की मदद की थी। इस मामले में कल ही खालिद जफर का मकान भी ध्वस्त किया गया था। अतीक अहमद के करीबी सफदर अली को मकान के ध्‍वतीकरण के संबंध में पीडीए ने नोट‍िस भी दे द‍िया था।  ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई से पहले मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। जहां पर कार्रवाई हुई उस रास्‍ते को पुल‍िस ने बंद कर द‍िया था। आरएएफ की टुकड़ी भी तैनात की गई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'