शांतिदूत होता है पीस कमेटी का हर सदस्य-सहायक पुलिस आयुक्त बारा
यमुनानगर/ प्रयागराज। होली एवं शब ए बारात को लेकर आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने के उद्देश्य से आज शाम सहायक पुलिस आयुक्त बारा संतलाल सरोज की अध्यक्षता में शंकरगढ़ थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें ना लिखें प्रशासन की सभी पर पैनी नजर है आपस में भाईचारा बनाए रखें फिर भी कोई समस्या आती है तो स्वयं निर्णय ना लें स्थानीय पुलिस को सूचना दें। माहौल खराब करने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, अफ़वाहों की जानकारी अविलंब पुलिस को देने, जबरन किसी को रंग नहीं लगाने, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने, डीजे बजा कर ध्वनि प्रदूषण न फैलाने, नशा का सेवन नहीं करने, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण का माहौल बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। होली और शबे बारात की शुभकामनाएं देते हुए सभी से आपसी भाईचारे हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से पर्व त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में आगे उन्होंने कहा कि पीस कमेटी का हर सदस्य शांतिदूत होता है।
पीस कमेटी की बैठक में इलाके के अनेक धर्मगुरु तथा गणमान्य एवं संभ्रांत व्यक्तियों ने पहुंचकर शांति और सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए अपने अपने विचारों से पुलिस अफसरों को अवगत कराया। इस मौके पर उपनिरीक्षक ऋतुराज सिंह, उप निरीक्षक अमरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रामप्रवेश यादव, उप निरीक्षक विवेक सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष त्रिपाठी, प्रधान संघ अध्यक्ष शंकरगढ़ पुष्पराज सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा प्रधान बेनीपुर, शारदा तिवारी, टमाटर गुरु, रतन केसरवानी, कौशल केसरवानी ,कमलेश केसरवानी, जय केसरवानी, राजेश केसरवानी आदि तमाम गणमान्य लोग व शंकरगढ़ पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Today Warta