देश

national

ड्रॉप्सी से परिवार में पति-पत्नी और पोती ने दम तोड़ा, दो बेटे आईसीयू में

Thursday, March 2, 2023

/ by Today Warta



स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच में जुटीं

प्रयागराज। मऊआइमा में  बीमारी से 15 दिनों में एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। इसमें पति-पत्नी और पोती शामिल हैं। जबकि दो बेटों की हालत गंभीर है। दोनों आईसीयू में भर्ती हैं। बहू का भी जनरल वार्ड में इलाज चल रहा है। इसके अलावा दो बच्चों की हालत में सुधार होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। घटना मऊआइमा की है। डॉक्टरों का कहना है कि यह सभी ड्राप्सी (खराब या मिलावटी सरसो के तेल के सेवन से होने वाली बीमारी) नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। एसआरएन अस्पताल में डॉक्टरों की विशेष टीम उनके इलाज में लगी है। पीड़ित परिवार मऊआइमा के जोगीपुर फतेह शाह का पूरा गांव का रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की मामले की जांच में जुट गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. रामकुमार वर्मा ने बताया, ''पीड़ित परिवार के सैंपल जांच के लिए राजकीय लैब भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। इसमें ड्रॉप्सी बीमारी होने की पुष्टि हुई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'