देश

national

एस यम कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक ने खेली छात्रों संग प्राकृतिक रंगों की होली*

Monday, March 6, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

बांदा धूमधाम से मनाया बच्चों ने होली  एस यम कान्वेंट स्कूल में खेली गई फूलों लाल से होली बच्चों ने शपथ ली कि हम और हमारे परिवार के कोई भी सदस्य बाजार में बिक रहे जहरीले कलर की होली नहीं खेलेंगे गुलाल की होली खेलेंगे जैसे होली का भी लुप्त उठा सकें और अपने शरीर को भी सुरक्षित रख सकें प्रबंधक संजय मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए होली के महत्व को बताइए कि सद्भावना बनी रहे भाईचारा त्यौहार है रसायन युक्त रंगों से होली न खेलने की शपथ दिलाई और बच्चों को होली शुभकामना दी बच्चों को बताया कि होली के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दें क्योंकि उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से नया सत्र  की शुरुआत हो जाती है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'