कमल सिंह
बांदा धूमधाम से मनाया बच्चों ने होली एस यम कान्वेंट स्कूल में खेली गई फूलों लाल से होली बच्चों ने शपथ ली कि हम और हमारे परिवार के कोई भी सदस्य बाजार में बिक रहे जहरीले कलर की होली नहीं खेलेंगे गुलाल की होली खेलेंगे जैसे होली का भी लुप्त उठा सकें और अपने शरीर को भी सुरक्षित रख सकें प्रबंधक संजय मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए होली के महत्व को बताइए कि सद्भावना बनी रहे भाईचारा त्यौहार है रसायन युक्त रंगों से होली न खेलने की शपथ दिलाई और बच्चों को होली शुभकामना दी बच्चों को बताया कि होली के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दें क्योंकि उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से नया सत्र की शुरुआत हो जाती है

Today Warta