देश

national

आलू के भाव में मंदी से किसानो को हो रहे नुकसान का संज्ञान ले सरकार-अजय सोनी

Wednesday, March 1, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने प्रदेश सरकार से आलू के भाव में मंदी से आलू उत्पादक किसानों को हो रहे नुकसान का संज्ञान लेने एवं नुकसान से राहत के लिए उचित दाम पर आलू क्रय करने की मांग की है। पार्टी कार्यालय मंझनपुर में पार्टी कार्यकतार्ओं से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में जिला प्रशासन कौशाम्बी द्वारा प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भेजा जाएगा और आलू उत्पादक किसानो की आवाज सरकार तक पहुंचाई जाएगी। आगे कहा कि इस साल आलू के बंपर उत्पादन होने से आलू के भाव बहुत गिर गए हैं,जिसके चलते किसानो को आलू के उत्पादन में लगी लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है। इससे आलू उत्पादक किसानो को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि द्वाबा में आलू उत्पादक किसान कई बार आर्थिक तंगी के चलते कर्ज लेकर आलू की खेती करते हैं और अच्छे दाम पर आलु के बिकने से अपना कर्ज चुकाते हैं। इस साल आलू के बंपर पैदावार होने से आलू के भाव काफी कम हो जाने के चलते आलू उत्पादक किसान अपनी लागत भी नही निकाल पा रहे हैं जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर अजय सोनी ने कहा है कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि किसानों से उचित दाम पर आलू की खरीद करे ताकि किसानो को आर्थिक राहत मिल सके और आलू उत्पादक किसानो के नुकसान की भरपाई हो जाए। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि आवारा पशुओं से किसानो को भारी नुकसान हो रहा है। इस मुद्दे को भी ज्ञापन मे शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेमचंद्र केसरवानी, परिहार सिंह लोधी, सुरजीत वर्मा, रंजीत सरोज, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'