राकेश केशरी
आगामी त्योहारो को शान्ति पूर्वक मनाये जाने की अपील
कौशाम्बी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर होली पर्व को शान्ति पूर्वक संपन्न कराये जाने को लेकर बुधवार को एसडीएम सिराथू एसडीएम राहुल देव भट्ट व सीओ डा0केजी सिंह ने कडाधाम कोतवाली में क्षेत्र ग्राम प्रधानो व साभ्रान्त लोगों के साथ बैठक कर सभी से उनके क्षेत्र का हाल,जाना व लोगो को होली का पर्व शान्ति पूर्वक संपन्न कराने के लिये पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया। इस मौके पर सीओ डा0 केजी सिंह ने लोगों से आगामी पर्व होली एवं शबे बारात को शांति सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि आगामी त्योहारो को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है, थाना क्षेत्र के लोग इस बात का विशेष घ्यान दे कि उनके क्षेत्र में माहौल खराब करने वालो के विषय में पुलिस को जानकारी दे,जिससे पुलिस ऐसे अराजकतत्वों के विरूद्व कडी कार्रवाई कर सके। कोतवाल प्रिंस दीक्षित ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अफवाहों पे ध्यान ना दें,अगर कोई अफवाह फैलाये तो,तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह अमन व शान्ति के लिये मुस्तैद है। इस मौके पर क्षेत्र दर्जनो ग्राम प्रधान सहित तमाम साभ्रान्त लोग मौजूद रहे।