देश

national

जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन में बच्चियों व माताओं किया गया सम्मानित

Wednesday, March 29, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

उपहार में बेबी किट व मिठाई दी गई

कौशाम्बी। जिलाधिकारी के निदेर्शानुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारातत्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए जिला चिकित्सालय, मंझनपुर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 11 नवजात बच्चियों के माताओं को बेबी किट एवं मिठाई आदि देकर सम्मानित किया गया तथा कन्या सुमंगला योजना से भी लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि बेटा/बेटी में भेदभाव न करें। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी भी दी। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में स्टाफ नर्स आकांक्षा, पिंकी, दीक्षा, मनोरमा, चन्द्रप्रभा, एवं महिला शक्ति केन्द्र के महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक तथा नवजात बच्चियों के माता-पिता उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'