राकेश केशरी
बालू के अवैध खनन व ओवरलोड परिवहन को लेकर गरजे
कौशाम्बी। नेवादा विकास खण्ड के ग्राम सभा चिरारी मे भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के जिला मीडिया प्रभारी राजू सिंह के अगुवाई में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में प्रदेश महासचिव डॉ0 बी के सिंह,मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल,महिला मंडल अध्यक्ष मंजू आदिवासी,महिला मंडल महासचिव सुमन अवस्थी मुख्य रूप से मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी राजू सिंह ने माला पहनाकर जिलाध्यक्ष संजय सिंह यादव सहित सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया,सभी किसान नेता ओवर लोड बालू परिवहन और अवैध खनन को लेकर जमकर जिम्मेदारों पर बरसे व चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अवैध खनन व ओवर लोड परिवहन नही रुका तो किसान सड़को पर उतरकर वाहनों को रोकेगा जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। वही ज्ञापन लेने के दौरान डीएम सुजीत कुमार के न पहुँचने पर किसान भड़क उठे,उनका कहना था कि ज्ञापन के लिए पूर्व में ही सूचना दी जाती है,लेकिन किसान पंचायत के दौरान ज्ञापन लेने के लिये दूसरे अधिकारी को भेज दिया जाता है,जिसके कारण किसान नेता आक्रोशित हो गए और चक्का जाम कर डीएम कैशाम्बी को बुलाकर ज्ञापन देने व अपनी बातों को रखने की बात कही। सराय अकिल कोतवाली प्रभारी विनीत सिंह के समझाने पर किसान माने और चायल उपजिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। पंचायत के दौरान जिला उपाध्यक्ष राजू यादव,जिला महासचिव ज्ञान सिंह यादव,अंकित पाल,शारदा प्रसाद अग्रहरि,बलराम सिंह यादव,महिला नेवादा अध्यक्ष सुनीता देवी आदि लोग मौजूद रहे।