देश

national

देवी मन्दिरों/शक्तिपीठों व मंन्दिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ अखण्ड रामायण पाठ का किया गया आयोजन

Wednesday, March 29, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। शासन के निदेर्शानुसार चैत्र नवरात्रि पर जनपद के चयनित सभी देवी मन्दिरों/शक्तिपीठों सहित अन्य मन्दिरों यथा-मां शीतला देवी कड़ाधाम, श्री दुर्गा देवी मंदिर मंझनपुर, मसुरिया देवी मंदिर, आनंदेश्वरी माता मन्दिर, राम-जानकी मन्दिर चरवा, धर्मशाला शिव मंदिर शमसाबाद,महाबली बाबा मन्दिर कोतारी पश्चिम, दुर्गा मन्दिर खिजिरपुर कैलई तथा काली माता मन्दिर करारी आदि में दुर्गा सप्तशती पाठध्देवी गायन एवं अखण्ड रामायण पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में महिलाओं एवं बालिकाओं की भी सहभागिता रहीं।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'