इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। घरेलू व कॉमर्शियल गैस सिलेण्डरों के दामों पर हुयी बेहताशा बृद्धि के खिलाफ गुरूवार को नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा के कुशल नेतृत्व में कांग्रेसियों ने घण्टाघर पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुये केन्द्र सरकार से सिलेण्डरों पर गैस के बढ़े दामों पर तत्काल वापस लिये जाने की मांग उठायी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आमजन पहले ही मंहगाई की मार झेल रहे हैं। ऐसे में गैस सिलेण्डरों में गैस की कीमत में भारी भरकम बृद्धि से आमजन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीबाबू शर्मा ने कहा कि किसान, नौजवान और व्यापारियों केन्द्र सरकार द्वारा लगातार मंहगाई बढ़ाते हुये आग में घी डालने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गैस सिलेण्डरों की कीमतें बढऩे से मध्यम परिवारों का बजट बिगड़ गया है। इस दौरान महेन्द्र पनारी, प्रदीप रिछारिया, उमेश खान, रामनरेश दुबे, नीतू झां, चीकू पठान, भगवत नारायण, देशपत कुशवाहा, अंजू सोनी, सोनिया राजा, रितिक साहू, विकास रिछारिया, मुकेश रजक के अलावा अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे।

Today Warta