इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
पीडि़त ने एसपी को भेजा शिकायती पत्र, जानमाल की सुरक्षा के साथ मुकद्दमा दर्ज कराने की गुहार
ललितपुर। शहर के मोहल्ला चौबयाना निवासी मन्नूलाल पुत्र स्व.प्यारेलाल कुशवाहा ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजा है। शिकायती पत्र में पीडि़त ने महिला समेत तीन चर्चित लोगों पर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीडि़त ने जानमाल की सुरक्षा कराते हुये जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराये जाने की गुहार लगायी है।
एसपी को भेजे शिकायती पत्र में मन्नूलाल कुशवाहा ने बताया कि उसकी आराजी संख्या 6485/1, 6486/1, 6485/2, 6570/2, 6578/1 मि. स्थित ग्राम हदबाहर नगर पालिका पर बिना ले-आउट एवं बिना नक्शा पास किए निकटवर्ती ग्राम बुढ़वार निवासी महिला व उसके पुत्र और मोहल्ला चौबयाना निवासी एक चर्चित व्यक्ति पर संयुक्त रूप से गैर कानूनी तरीके से कब्जा एवं निर्माण किए जा रहा है। पीडि़त ने बताया कि उक्त जमीन पर वह संक्रमणीय भूमिधर कब्जा दखील है और अपने सहकाश्तकारों के साथ मौके पर काबिज था। बताया कि उसकी निश्चित चौहद्दी पर उक्त लोगों द्वारा सांठगांठ करते हुये अवैध कब्जा कर लिया है। बताया कि उक्त लोग उसे उसकी जमीन से बेदखल करना चाहते हैं। पीडि़त ने बताया कि 2 मार्च को जब वह अपनी जमीन पर पहुंचा तो उक्त लोग निर्माण कार्य कर रहे थे। विरोध करने पर उक्त लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट पर आमादा होते हुये जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पचास लाख रुपये की मांग करने का भी आरोप पीडि़त द्वारा लगाया गया है। पीडि़त मन्नूलाल ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुये एसपी से जानमाल की सुरक्षा करायी जाकर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने और मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Today Warta