इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
त्यौहारों के मद्देनजर डीआईजी ने एसपी, एएसपी, सीओ के साथ की बैठक
अधीनस्थों से प्रतिदिन का फीडबैक लेने के दिये निर्देश
किसी भी निर्दोष को जेल न भेजने की दी हिदायद
ललितपुर। रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र जोगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो के साथ आगामी त्यौहार होलिका-दहन, शव-ए-बरात, होली रंगोत्सव, अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मीटिंग की गई। बैठक में डीआईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी निर्दोष को जेल न भेजा जाये। सभी प्रभारी निरीक्षक-थानाध्यक्ष अपने-अपने अधिनस्थों को नियम कानून, उनके कर्तव्यों आदि के बारे में अवगत कराएं तथा उनके द्वारा किये गए कार्यों के सम्बन्ध में प्रतिदिन फीड बैक प्राप्त करें। डीआईजी ने कहा कि निरीक्षक, थानाध्यक्ष स्वयं अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गस्त करें तथा प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों एवं अधिनस्थों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया गया। बेसिक एवं नई टेक्नोलॉजी दोनों का समावेश कर क्राइम कंट्रोल करने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक लंबित विवेचनाओं के सम्बन्ध में नियमित रूप से अर्दली रूम करें तथा उसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराएं। लडकियों, महिलाओ के साथ शोहदों द्वारा छेडख़ानी, लूट आदि की घटनाओं की रोकथाम की जाए, अपराधियों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिए गए व आगामी होलिका-दहन, शर्व-ए-बारात, होली रंगोंत्सव त्यौहारो को शांन्ति पूर्ण कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

Today Warta